Coronavirus Update: UPSC ने अगली सूचना तक स्थगित की NDA और NA की परीक्षा

By मनाली रस्तोगी | Published: March 30, 2020 03:50 PM2020-03-30T15:50:48+5:302020-03-30T15:50:48+5:30

यूपीएससी एनडीए परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को होने वाली थी। मगर अब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार की वजह से इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अब अगली नोटिस तक यूपीएससी एनडीए की कोई परीक्षा नहीं होगी। 

UPSC Postponed NDA and NA Exam due to coronavirus | Coronavirus Update: UPSC ने अगली सूचना तक स्थगित की NDA और NA की परीक्षा

कोरोना वायरस की वजह से यूपीएससी ने स्थगित की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) की परीक्षा।

Highlightsकोरोना वायरस की वजह से यूपीएससी ने स्थगित की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) की परीक्षा।19 अप्रैल 2020 को होने वाली थी यूपीएससी एनडीए परीक्षा।आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना में कहा गया है कि एनडीए परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिसकी वजह से अब ग्लोबल विलेज कही जाने वाली दुनिया अब काफी हद तक लॉकडाउन हो गई है। यही नहीं, कोरोना का असर हर देश की अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसा ही आलम भारत का भी है। हालांकि, कोविड-19 (COVID-19) का असर सरकारी नौकरियों पर भी पड़ता नजर आ रहा है। 

ऐसे में अब इसकी वजह से केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अगले महीने में होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) की परीक्षा स्थगित कर है। आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना में कहा गया है कि एनडीए परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। 

मालूम हो, यूपीएससी एनडीए परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को होने वाली थी। मगर अब कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार की वजह से इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अब अगली नोटिस तक यूपीएससी एनडीए की कोई परीक्षा नहीं होगी। 

इस भर्ती के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की अनुमानित संख्या 418 है। इसमें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की 370 रिक्तियां, जबकि नौसेना अकादमी (NA) की 48 रिक्तियां शामिल हैं। कोर्स 2 जनवरी 2021 से शुरू होगा।

आपको बता दें कि 20 मार्च को केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परीक्षार्थियों के व्यक्तित्त्व परीक्षण (साक्षात्कार) को स्थगित कर दिया था। 

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था, 'व्यक्तित्त्व परीक्षण (साक्षात्कार) की नयी तारीख की जानकारी उचित समय पर दे दी जाएगी।' बयान में कहा गया, 'कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर एहतियात के तौर पर, संघ लोक सेवा आयोग ने 23 मार्च, 2020 से 3 अप्रैल, 2020 तक निर्धारित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 के परीक्षार्थियों के व्यक्तित्व परीक्षण को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।'

Web Title: UPSC Postponed NDA and NA Exam due to coronavirus

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे