UPSC IES Exam 2020: IES परीक्षा की तारीखों की घोषणा, लोक सेवा आयोग 11 अगस्त को जारी कर सकता है नोटिफिकेशन

By प्रिया कुमारी | Published: July 22, 2020 09:09 AM2020-07-22T09:09:52+5:302020-07-22T09:35:50+5:30

लोक सेवा आयोग ने IES 2020 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। यूपीएससी ने बयान में कहा है कि आर्थिक मामलों के विभाग के अनुरोध पर, आयोग ने अपने पहले के फैसले पर पुनर्विचार किया गया है।

UPSC IES Exam 2020 Union Public Service Commission held exam on October 16 and 18 | UPSC IES Exam 2020: IES परीक्षा की तारीखों की घोषणा, लोक सेवा आयोग 11 अगस्त को जारी कर सकता है नोटिफिकेशन

IES परीक्षा की तारीखों की घोषणा, लोक सेवा आयोग 11 अगस्त को जारी कर सकता है नोटिफिकेशन

Highlightsलोक सेवा आयोग ने IES 2020 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है।UPSC IES 2020 परीक्षा 16 और 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जल्द आएगा नोटिफिकेशन

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC)  ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा-2020 को आयोजित कराने का फैसला किया है। इससे पहले लोक सेवा आयोग ने कहा था कि IES में कोई वैकेंसी नहीं है। बहरहाल, ताजा फैसले के बाद UPSC IES 2020 परीक्षा 16 और 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। IES 2020 में कितनी वेकैंसी है इसकी संख्या अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन UPSC , 11 अगस्त को विस्तृत एकअधिसूचना जारी करेगा।

UPSC IES 2020 परीक्षा 16 और 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन विंडो को फिर से खोलने की संभावना है और अधिक विवरण जल्द ही निकले जाएंगे। पहले की अधिसूचना के अनुसार, केवल 47 रिक्तियों का विज्ञापन किया गया था। 

यूपीएससी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि आर्थिक मामलों के विभाग के अनुरोध पर, आयोग ने अपने पहले के फैसले पर पुनर्विचार किया है और अब 16 से 18 अक्टूबर 2020 को भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा की अधिसूचना 11 अगस्त को जारी होने की संभावना है।

हाल ही में, यूपीएससी ने सिविल सेवा इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को टिकट देने और हवाई यात्रा करने की घोषणा की है। UPSC ने अपने बयान में कहा था कि उम्मीदवारों को उनके आवास और परिवहन आवश्यकताओं में मदद करेगा। इस बीच, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भी अपनी भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम को टाल दिया। परीक्षाएं अगस्त से शुरू होनी थीं जो अब अक्टूबर से शुरू होंगी।

केंद्रीय सेवा में ग्रुप ए अधिकारी के लिए आईएएस प्रवेश द्वार है। जो कैंडिडेट्स आईईएस/आईएसएस एग्जाम को पास कर लेते हैं उनको योजना आयोग, योजना बोर्ड, वित्त मंत्रालय, भारतीय सैंपल सर्वे में विभिन्न काडर पदों पर नियुक्त किया जाता है। उनकी नियुक्ति उन सहायक कार्यालयों में भी होती है जहां अर्थशास्त्र और सांख्यिकी के विशेषज्ञों की जरूरत होती है।

English summary :
UPSC IES 2020 exam will be held on 16 and 18 October. There is a possibility of reopening the application window for this and more details will be released soon. As per earlier notification, only 47 vacancies were advertised.


Web Title: UPSC IES Exam 2020 Union Public Service Commission held exam on October 16 and 18

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे