UPSC CDS Result 2019: यूपीएसी सीडीएस का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 15:29 IST2019-11-26T15:29:21+5:302019-11-26T15:29:21+5:30

UPSC CDS Result 2019: UPAC CDS result released At upsc.gov.in check here
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइड डिफेंस सर्विसेज (CDS) एग्जामिनेशन 2019 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। उम्मीरवार अपना रिजल्ट जानने के लिए यूपीएसई की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर डायरेक्ट देख सकते हैं।
सीडीएस की परीक्षा में कुल 129 उम्मीरवारों को चयन हुआ है। जिसमें 82 आर्मी, 44 नेवी, और 3 एयरफोर्स से चुने गए हैं। बता दें कि सीडीएस के पहले चरण की परीक्षा आयोजन 2019 में आयोजित किया गया था इसके बाद बोर्ड ने लिखित परीक्षा आयोजित की जिसमें आर्मी के लिए 2726, नेवी 1609 और एयरफोर्स के लिए 643 आवेदकों ने क्लालिफाई किया था। इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अब घोषित किया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
1.सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद आप होमपेज पर आने के बाद Final Result: Combined Defence Services Examination (I), 2019 पर क्लिक करें।
3. इसके बाद एक पीडीएफ खुलेगी।
4. उसमें आप अपना नाम और रोल नम्बर देख सकते हैं।
5 आप चाहे तो इस पीडीएफ डाउनलोड या उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। ताकि भविष्य में काम आ सके।