सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले लाखों लोग यूपीएससी परीक्षा में भाग लेते हैं। इस साल होने वाले यूपीएससी परीक्षा 2020 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसमें IAS, CMS, NDA और दूसरी प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। उम्मीदवार इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए से पा सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन 12 जनवरी को जारी किया जाएगा। वहीं, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होगी। मेंस का आयोजन 18 सितंबर से होगी। आयोग के मुताबिक नोटिफिकेशन और परीक्षा की तिथि आवश्यकतानुसार बदली जा सकती है।
इस साल यूपीएससी की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेन अकादमी परीक्षा- 1 का नोटिफिकेशन 8 जनवरी को जारी किया जाएगा। इसमें आवेदन करने आखिरी तारीख 28 जनवरी रखी गई है। जबकि इसकी परीक्षा 19 अप्रैल को होगी।
एनडीए की परीक्षा में वो अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं जो 12 वीं पास कर चुके हैं या परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। फिलहाल इस सर्विस के लिए वैकेंसी की जानकारी नहीं दी गई है। इसकी जानकारी UPSC के नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए मेंस परीक्षा 28 जून को आयोजित किया जा सकता है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा-1 के लिए एग्जाम 2 फरवरी को रखी गई है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट की परीक्षा 3 मार्च को आयोजित की गई है।
CDS-2 का नोटिफिकेशन 5 अगस्त को आएगा। आवेदन 28 अगस्त तक किए जा सकेंगे। परीक्षा 8 नवंबर को होगी।
एनडीए-2 के लिए नोटिफिकेशन 10 जून को आएगा। 30 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 6 सितंबर को होगी।