लखनऊ, 12 सितंबर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 610 पदों पर आवेदन के लिए आमंत्रित किया है। आवेदन की अधिक जानकारी इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर uppsc.up.nic.in चेक कर सकते हैं।
आवेदन पत्र के लिए यहां विभिन्न जाति श्रेणियों के लिए सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग 125 रुपये, अनुसूचित वर्ग 40 रुपये, अनुसूचित जनजाति वर्ग 65 रुपये, दिवंयाग 25 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया हैं।
पद का नाम- सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन)पदों की संख्या- 610 पदसैलरी-27700-44770 आयु सीमा : न्यूनतम 22 वर्ष और 35 वर्षआवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 अक्टूबर, 2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंयोग्यता: उम्मीदवार के चयन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की स्नातक डिग्री उत्तीर्ण और अन्य योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।
इसके अलावा बैंक द्वारा शुल्क भुगतान करने के लिए अंतिम तिथि 8 अक्टूबर, 2018 निर्धारित की गई हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा 16 दिसंबर, 2018 को होगी।