उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूल में 68,500 शिक्षक भर्ती के चौथे चरण की प्रकिया कल यानी 3 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। इस चरण में 26,306 पदों पर भर्तियां होनी है। इसके लिए इच्छुक आवदेक कल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 68,500 शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा रिक्त पद हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर और कुशीनगर में हैं। वहीं गाजियाबाद में मात्र एक पद ओबीसी वर्ग में रिक्त है। चौथे चरण में आवेदन 3 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक लिये जाएंगे।
मालूम हो कि पिछले वर्ष 68,500 शिक्षक भर्ती हुई थी। इस भर्ती में अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया गया है, जिन्होंने बाहरी प्रदेशों से शिक्षक प्रशिक्षण (डीएलएड) प्राप्त किया है। पहले चक्र में 34,660, दूसरे में 6127 और तीसरे चक्र में 4596 अभ्यर्थी शिक्षक बन चुके हैं।
बता दें कि चौथे चरण में 20 ऐसे जिले हैं जहां 500 से ज्यादा पद रिक्त हैं यानी यहां नियुक्ति की संभावनाएं ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा सीटें एससी-एसटी वर्ग में खाली हैं। एससी वर्ग में 9767 व एसटी में 1271 सीटें खाली हैं। अनारक्षित वर्ग में 5608 सीटें खाली हैं।