शिक्षकों के लिए 2,932 पदों पर निकली भर्ती, 80 हजार से ज्यादा का मिलेगा वेतन, ऐसे करें आवेदन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 19, 2018 12:23 IST2018-07-19T12:23:09+5:302018-07-19T12:23:09+5:30

तेलंगाना रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बंपर नौकरी निकली हैं। यहां पर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली हैं। प्रतियोगियों के लिए ये भर्तियां करीब 2, 932 पदों पर निकली हैं।

treirb recruitment 2018 for 2932 tgt pgt posts in telangana apply | शिक्षकों के लिए 2,932 पदों पर निकली भर्ती, 80 हजार से ज्यादा का मिलेगा वेतन, ऐसे करें आवेदन

शिक्षकों के लिए 2,932 पदों पर निकली भर्ती, 80 हजार से ज्यादा का मिलेगा वेतन, ऐसे करें आवेदन

तेलंगाना रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बंपर नौकरी निकली हैं। यहां पर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली हैं। प्रतियोगियों के लिए ये भर्तियां करीब 2, 932 पदों पर निकली हैं।  पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और ट्रेंड ग्रेजुएट दोनों के लिए अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 1,972 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। जबकि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए 960 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों के आवेदन करने की तिथि 9 जुलाई से शुरू हो गई है जो 8 अगस्त तक चलेगी। आइए आपको बताते हैं उम्मीदवार इन पदों पर किस पर से नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की कुल संख्या: 2,932 
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पद : 960
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद : 1,972

क्या क्या हैं पद खाली

1. महात्मा ज्योतिबा फुले तेलंगाना बैकवर्ड क्लासेस वेलफेयर रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी - 472 पद
2. तेलंगाना ट्राइबल वेलफेयर रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी - 48 पद
3. तेलंगाना रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी - 16 पद
4. तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी - 155 पद
5. तेलंगाना माइनॉरिटीज रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी- 1280 पद

शैक्षिक योग्यता

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर: बीए/बीएससी/बीकॉम के साथ उम्मीदार का बीएड होना आवश्यक है।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर: उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हों, साथ ही बीएड होना आवश्यक है।
आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 44 वर्ष होनी चाहिए।
वेबसाइट: www.treirb.telangana.gov.in 

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर: 28,940-78,910 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर: 35,120 - 87,130 (पोस्ट 02) और 3,460 - 84,970 अन्य सभी पोस्ट

Web Title: treirb recruitment 2018 for 2932 tgt pgt posts in telangana apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे