यहां सोने के लिए मिलते हैं लाखों, जानिए इन पांच दिलचस्प जॉब्स के बारे में

By भारती द्विवेदी | Published: June 10, 2018 03:17 PM2018-06-10T15:17:31+5:302018-06-10T15:17:31+5:30

इन सभी नौकरियों में थोड़ी बहुत नहीं, बल्कि लाखों में सैलेरी मिलती है।

Top 5 interesting jobs of world where you get lakhs just to sleep | यहां सोने के लिए मिलते हैं लाखों, जानिए इन पांच दिलचस्प जॉब्स के बारे में

यहां सोने के लिए मिलते हैं लाखों, जानिए इन पांच दिलचस्प जॉब्स के बारे में

नई दिल्ली, 10 जून: नौकरी, एक ऐसा शब्द जो जब तक ना मिले इंसान तब भी परेशान रहता है। अगर नौकरी लग मिल जाए उसके बाद भी परेशान। जब तक ना मिले लोगों का सवाल होता है मिलता क्यों नहीं?। मिल जाए उसके बाद सवाल कंप्लेन में बदल जाती हैं। ऑफिस वाले ऐसे हैं...ऑफिस में ये दिक्कत है... मेरा बॉस ऐसा है...मुझे अच्छी सैलरी नहीं मिलती... वगैरह..वगैरह।

तो आइए आज आपको दुनिया कुछ नौकरियों के बारे में बताते हैं। जहां कुछ घंटों के काम या कहे लें आपकी हॉबी के लिए आपको दबा के सैलरी मिलती है। 

1. चॉकलेट खाने के पैसे:

जी...आपको चॉकलेट खाने के अच्छे पैसे मिल सकते हैं। गोडिवा चॉकलेट्स नाम की एक कंपनी है। जो चॉकलेट बनाने के बाद उसके टेस्ट और क्वालिटी जानने के लिए लोगों को हायर करती है। जिन लोगों को कंपनी इस काम के लिए चुनती है, उन्हें कंपनी द्वारा बनाए गए चॉकलेट को खाकर उसका रिव्यू बताना होता है। इसके बदले में कंपनी उन्हें एक साल तक 30-60 हजार डॉलर यानी 18 लाख रुपए दिए जाते हैं।

2.पांडा के साथ खेलने के लिए मिलते हैं लाखों:

चीन के सिचुआन के 'विशाल पांडा संरक्षण और अऩुसंधान केंद्र' में पांडा के साथ खेलने के लिए लोगों को पैसे मिलते हैं। संरक्षण केंद्र की तरफ से चुनने गए युवाओं को कुछ घंटों के लिए पांडा के साथ खेलना होता है। साथ ही उनकी देखभाल करनी होती है। अगर आप ये काम ठीक से करते हैं, फिर आपको आने-जाने के खर्च के अलावा लगभग 19 लाख रुपए बतौर सैलरी मिलती है।

3. स्विमिंग करके कमाइए लाखों:

अगर आपको स्विमिंग आती है तो फिर आप इस नौकरी के लिए परफेक्ट च्वॉइस हैं। ब्रिटेन के फर्स्ट च्वॉइस हॉलीडे रिसॉर्ट्स में वाटर स्लाइड टेस्टर के लिए हर साल वैकेंसी निकलती है। इस जॉब के लिए चुनने के लोगों को पानी के झरनों में बस ढ़लान की जांच करनी होती है। साथ ही पानी की क्वालिटी बतानी होती है। इस काम के लिए आपको सालान 18 लाख रुपए मिलेंगे।

4. जमकर सोइए और लाखों घर ले जाइए:

बेड बनाने वाली कंपनी 'सिमोन हॉर्न लिमिटेड' बेड की क्वालिटी जांचने के लिए हायरिंग करती है। अगर आपको सोना पंसद है तो आप इस कंपनी के लिए ट्राय कर सकते हैं। आपको एक महीने तक बेड पर सोने के बाद ये बताना होगा कि उनकी बेड कितनी कंर्फेटबल है। और इस काम के लिए कंपनी आपको अच्छा-खासा पैसा देगी।

5. अच्छे कपड़े पहन मीटिंग में सिर्फ बैठने के पैसे:

चीन की कुछ कंपनियां दूसरे देश के लोगों को 'फेक एक्जिक्यूटिव' पोस्ट के लिए हायर करती हैं। कंपनियां लोगों को सिर्फ इसलिए हायर करती हैं ताकि वो मीटिंग में सूट पहनकर बैठ सके। कंपनियों का मानना है कि फॉर्मल कपड़ों में अच्छे दिखने वाले लोगों के मीटिंग में होने से कंपनी का प्रभाव बढ़ता है। दूसरी कंपनी को ये लगता है कि इस कंपनी की पहुंच दूसरे देशों में भी काफी अच्छी है। सूट पहन मीटिंग में बैठने के लिए चीनी कंपनी अच्छी खासी-रकम देती हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: Top 5 interesting jobs of world where you get lakhs just to sleep

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी