ठळक मुद्दे राज्य के राजकीय महाविद्यालय के स्वीकृत शैक्षणिक पदों की संख्या 6500 हैराजस्थान में दो हजार शिक्षकों के पद अभी रिक्त हैं. इन पदों में से एक हजार पदों को इस वर्ष भरा जाएगा.
राजस्थान सरकार ने गुरुवार को कहा कि राज्य के महाविद्यालयों में शिक्षकों के एक हजार रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा. उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी ने राज्य विधानसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि बजट अभिभाषण 2019-20 की घोषणा के अनुसार राजकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों में से एक हजार शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरने के प्रयास होंगे. राज्य के राजकीय महाविद्यालय के स्वीकृत शैक्षणिक पदों की संख्या 6500 है उनमें से 4500 पद भरे हुए तथा दो हजार शिक्षकों के पद अभी रिक्त हैं. इन पदों में से एक हजार पदों को इस वर्ष भरा जाएगा.