कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 17 मार्च से 28 मार्च के बीच एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) टियर वन परीक्षा आयोजित कर रहा है। देश के विभिन्न सेंटरों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा। टियर वन की परीक्षा कुल दो अंकों की होगी। अगर आपने अब तक इस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।
तीन चरणों में होगी SSC CHSL परीक्षा
कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टियर-1) की परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसके बाद टियर-2 डिस्क्रिप्टिव यानि विस्तृत परीक्षा का आयोजन 28 जून को होगा। टियर 2 परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसके बाद टियर 3 में स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट होगी। टियर 3 एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों का अंतिम चयन टियर वन और टियर टू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
SSC CHSL कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (टियर-1) में ये प्रश्न पूछे जाएंगे
-100 सवालों के लिए 200 अंक होंगे-पेपर के चार भाग होंगे, हर भाग में 25-25 सवाल पूछे जाएंगे-अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और जनरल अवेयरनेस के चार पेपर होंगे-यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी-पहले पेपर अंग्रेजी को छोड़कर बाकी तीन पेपर के प्रश्न अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में होंगे-गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक कटेंगे
जानें SSC CHSL में किन पदों पर निकली भर्तियां
इस बार कर्मचारी चयन आयोग ने 4893 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल अस्सिटेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक-1269पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट-3598डाटा इंट्री ऑपरेटर-26 पद
कुल पद-4893अनारक्षित-2354एससी-630एसटी-386ओबीसी-1014 ईडब्ल्यूएस-509
ये है रीजनल वेबसाइट के लिंक
नॉर्थ रीजन- www.sscnr.net.inसेंट्रल रीजन- www.ssc-cr.org -ईस्टर्न रीजन- www.sscer.orgवेस्टर्न रीजन- www.sscwr.net-साउदर्न रीजन- www.sscsr.gov.in नॉर्थ वेस्ट रीजन- www.sscnwr.orgकर्नाटक केरल रीजन- www.ssckkr.kar.nic.in- नॉर्थ ईस्ट रीजन- www.sscner.org.inएमपीआर रीजन - www.sscmpr.org