SSC CGL 2019: एसएससी सीजीएल एग्जाम 2019 का नोटिफिकेशन आज हो सकता है जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 22, 2019 14:54 IST2019-10-22T14:54:26+5:302019-10-22T14:54:26+5:30
SSC CGL 2019 notification to be released today: एसएससी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीजीएल एग्जाम 2019 अगले साल 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित होगा। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एग्जाम कम्प्यूटर आधारित पर होगा।

SSC CGL 2019 notification to be released today
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल (CGL) एग्जाम 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्चुक उम्मीदवार एसएससी सीजीएल एग्जाम 2019 की नोटिफिकेशन देखने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इसके लिए 22 अक्टूबर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 22 नवंबर तक चलेगी।
एसएससी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीजीएल एग्जाम 2019 अगले साल 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित होगा। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एग्जाम कम्प्यूटर आधारित पर होगा।
उम्मीदवार एसएससी सीजीएल एग्जाम 2019 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अन्य जानकारियां ले सकते हैं। मालूम हो कि कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों/विभागों/ संगठनों में समूह "बी" और समूह "सी" पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) की परीक्षा आयोजित करता है।
इन पदों पर होनी भर्तियां
पदों में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी सहायक लेखा अधिकारी सहायक अनुभाग कार्यालय, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, आयकर निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कर सहायक, ऊपरी डिवीजन क्लर्क आदि शामिल हैं।
SSC CGL Exam Pattern 2019 परीक्षा पैटर्न
टीयर-I सीजीएल एग्जामिनेशन कंप्यूटर आधारित एग्जाम होगा। SSC CGL के टियर-II का एग्जाम डिस्क्रिप्टिव होगा।