SSC CGL 2017 में पास हुए परीक्षाथियों का इंतज़ार खत्म, इस महीने के अंत तक 8000 उम्मीदवारों को मिलेंगी नौकरियां

By स्वाति सिंह | Updated: August 14, 2019 11:06 IST2019-08-14T11:06:54+5:302019-08-14T11:06:54+5:30

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (SSC CGL) 2017 के जरिए स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग पदों पर कुल 8125 भर्तियां होनी है।

SSC CGL 2017: 8000 candidates will get jobs by the end of this month | SSC CGL 2017 में पास हुए परीक्षाथियों का इंतज़ार खत्म, इस महीने के अंत तक 8000 उम्मीदवारों को मिलेंगी नौकरियां

SSC CGL 2017 में पास हुए परीक्षाथियों का इंतज़ार खत्म, इस महीने के अंत तक 8000 उम्मीदवारों को मिलेंगी नौकरियां

HighlightsSSC CGL 2017 के भर्ती को लेकर अंतिम परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।अभ्यर्थियों के स्किल टेस्ट और रिकॉर्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 

इस महीने के अंत तक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (SSC CGL) 2017 के भर्ती को लेकर अंतिम परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। दरअसल, एसएससी सीजीएल 2017  की तीसरे चरण की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के स्किल टेस्ट और रिकॉर्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 

बता दें कि सीजीएल 2017 के जरिए स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग पदों पर कुल 8125 भर्तियां होनी है। इनमें कुल 4238 पद अनारक्षित केटेगरी के हैं जबकि 1916 पद ओबीसी, 1318 एससी और 653 एसटी के लिए आरक्षित हैं। 

गौरतलब है कि बीते दिनों स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (SSC CGL) के वर्ष 2017 के पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी सीबीआई को सफलता हाथ लगी थी। सीबीआई ने मामले के कथित मास्टर माइंड समेत तीन लोगों को दबोचा था।

आरोप लगा था कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा, 2017 का दूसरा टियर का पेपर और उसकी आंसर की 21 फरवरी 2018 को कथित तौर पर लीक हो गई थी और पेपर शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र इस तरह से सेट किए गए थे कि वे परीक्षार्थी को एक निश्चित अनुक्रम में मिल जाएं। 
 

Web Title: SSC CGL 2017: 8000 candidates will get jobs by the end of this month

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे