सिक्किम लोक सेवा आयोग में फूड सेफ्टी ऑफिसर्स के पदों पर निकली भर्तियां, जानें अप्लाई करने का तरीका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 4, 2019 12:13 PM2019-05-04T12:13:03+5:302019-05-04T12:13:03+5:30

उम्मीदवार आवेदन को ऑनलाइन भर सकता है। इसके लिए सबसे पहले सिक्किम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.spscskm.gov.in पर जाना होगा।

SIKKIM PUBLIC SERVICE COMMISSION invites application for the posts of food safety officer | सिक्किम लोक सेवा आयोग में फूड सेफ्टी ऑफिसर्स के पदों पर निकली भर्तियां, जानें अप्लाई करने का तरीका

सिक्किम लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियां

सिक्किम लोक सेवा आयोग (SPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी के लिए  आवेदन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.spscskm.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। उससे पहले हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि यहां आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिसूचना को डाउनलोड कर ठीक से पढ़ लें। 6 जून आवेदन करने की आखिरी तारीख है।

पद का नामः खाद्य सुरक्षा अधिकारी

पद की संख्या: 04

आयु सीमाः आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन शुल्कः सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रूपये देने होंगे।

अंतिम तिथि: 6 जून 2019

शैक्षिक योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फूड टेक्नोलॉजी/ डेयरी टेक्नोलॉजी/ बायो टेक्नोलॉजी/ऑयल टेक्नोलॉजी/कृषि विज्ञान/पशु चिकित्सा विज्ञान/ जैव रसायन विज्ञान/ माइक्रोबायोलॉजी में डिग्री।
कैमेस्ट्री या मेडिसिन में मास्टर डिग्री।

आवेदन प्रक्रियाः उम्मीदवार आवेदन को ऑनलाइन भर सकता है। इसके लिए सबसे पहले सिक्किम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.spscskm.gov.in पर जाकर यहां दिए गए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपको ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आपका एक पासवर्ड जनरेट होगा।

- इसके जरिए आप लॉगइन करके फॉर्म भरकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

- माध्यम से अधिसूचना डाउनलोड करें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

Web Title: SIKKIM PUBLIC SERVICE COMMISSION invites application for the posts of food safety officer

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे