SBI Recruitment 2019: इन राज्यों में एसबीआई ने निकाली अप्रेंटिस के लिए बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2019 13:45 IST2019-09-19T13:45:52+5:302019-09-19T13:45:52+5:30
बता दें कि यह भर्तियां हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में होंगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2019 है।

SBI Recruitment 2019: इन राज्यों में एसबीआई ने निकाली अप्रेंटिस के लिए बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले नौजवानों के लिए खुशखबरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अप्रेंटिस के पदों पर जल्द ही भर्तियां कराने जा रहा है। एसबीआई ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई 700 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यार्थी एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि यह भर्तियां हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में होंगी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2019 है।
इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। यह टेस्ट 23 अक्टूबर को आयोजित होगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। हर गलत मार्किगं के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।
सबसे जरूरी चीज यह है कि उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए यहां रजिस्टर करना होगा। https://nsdcindia.org/apprenticeship or
https://apprenticeshipindia.org
बता दें कि इन पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 31 अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी।