SBI PO Admit Card 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने पीओ की प्रारंभिक परीक्षा (Probationary Officer Prelim Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये है। एसबीआई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार PO प्रीलिम्स की परीक्षा 31 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक होगी।
प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 06 जनवरी, 2021 तक उपलब्ध रहेंगे। जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स 29 जनवरी 2021 को मेंस का परिक्षा देना होगा।
06 जनवरी, 2021 तक एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेंगे। कैंडिडेट्स को इस तारीख तक अपने एडमिट कार्ट साइट से डाउनलोड कर लेने होंगे। इसे बेहद आसान तरीके से डाउनलोड किया जा सकता है।
यहां जानें किस तरह करना होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in पर जाना होगा।
-यहां करियर टैब पर क्लिक कर SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- यह एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
- लॉगिन करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर / रोल नंबर, पासवर्ड / डीओबी (डीडी-एमएम-वाईवाई) और सुरक्षा कोड दर्ज करें।
-अपना SBI PO एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट लें।
-उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 6 जनवरी 2021 तक उपलब्ध होगा।