रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड (RRB) इलाहाबाद ने पैरामेडिकल कैटगरी का फाइनल प्रोविजनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आरआरबी इलाहाबाद ने इस परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जिन अभर्थियों ने आरआरबी पैरामेडिकल की परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट आरआरबी इलाहाबाद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आरआरबी इलाहाबाद की ऑफिशियल वेबसाइट http://rrbald.gov.in/ है। वेबसाइट के होमपेज पर Click here to View Final Provisional Panel of Paramedical Categories under CEN No. 02-2019 के लिंक पर जाकर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट देखी जा सकती है।
बता दें कि आरआरबी ने हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-3 (ncr), फार्माशिस्ट ग्रेड-3, लेडी हेल्थ विजिटर का परिणाम घोषित किया है। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित किया गया था, जबकि डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी। आरआरबी इलाहाबाद ने पैरामेडिकल एग्जाम में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट 18 अक्टूबर 2019 को ही जारी कर दिया था।
इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर देख सकते हैं Final Provisional Panel of Paramedical Categories की पूरी लिस्ट- Click here to View Final Provisional Panel of Paramedical Categories under CEN No. 02-2019
यह है आरआरबी इलाहाबाद की ऑफिशिय वेबसाइट - http://rrbald.gov.in