RPSC 2nd Grade Teacher Exam result: आरपीएससी ने जारी किया शिक्षक भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 5, 2019 15:45 IST2019-11-05T15:45:29+5:302019-11-05T15:45:29+5:30
RPSC 2nd Grade Teacher Exam result: आरपीएससी ने ग्रेड II टीचर कंपीटीटिव एग्जाम 28 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2018 के बीच आयोजित करवाई थी।

File Photo
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती का परीक्षा परिणाम (2nd Grade Teacher Exam result 2018) घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आरपीएससी ने ग्रेड II टीचर कंपीटीटिव एग्जाम 28 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2018 के बीच आयोजित करवाई थी। दरअसल, आरपीएससी 8162 से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगा, जिसके लिए आवेदन मांगे गए थे।
आरपीएससी ने इन पदों पर निकाली थी भर्तियां
विभाग की ओर से हिन्दी के 1507, विज्ञान के 1128, सामाजिक विज्ञान के 1878, अंग्रेजी के 788, गणित के 699, संस्कृत के 1952, उर्दू के 117, पंजाबी के 89, सिंधी के कुल 4 पदों पर भर्तियां निकाली थीं।
2nd Grade Teacher Exam result ऐसे करें चेक
1- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
2- इसके बाद 'न्यूज एंड इवेंट' सेक्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
3- उसके बाद 'आरपीएससी स्कूल टीचर रिजल्ट' पर क्लिक करें और रोल नंबर पेज खुलने का इंतजार करें।
4- इसके बाद रोल नंबर अंकित कर अपना रिजल्ट देखें।
5- छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख लें।