RPSC 2nd Grade Teacher Exam 2017: रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक  

By रामदीप मिश्रा | Published: February 6, 2018 07:52 PM2018-02-06T19:52:37+5:302018-02-06T19:56:59+5:30

RPSC 2nd Grade Teacher Exam 2017: आयोग ने यह रिजल्ट परीक्षा संपन्न होने के लगभग 7 महीने बाद जारी किया है। अभ्यर्थियों को रिजल्ट घोषित होने का लंबे समय से इंतजार था।

RPSC 2nd Grade Teacher Exam 2017 result declared | RPSC 2nd Grade Teacher Exam 2017: रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक  

RPSC 2nd Grade Teacher Exam 2017: रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक  

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2016 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आरपीएससी ने यह परीक्षा अप्रैल 2017 से जुलाई 2017 तक आयोजित की थी।

आयोग के उप सचिव दीप्ति शर्मा का कहना है कि वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2016 के अन्तर्गत अनिवार्य विषय की परीक्षा बीते साल 1 मई और ऐच्छिक विषय की परीक्षा 2 जुलाई को हुई थी। आयोग ने 2203 अभ्यर्थियों को क्रमानुसार अस्थाई रूप से सफल घोषित किया है। अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर 19 फरवरी तक शैक्षणिक योग्यता, जाति एवं वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के साथ जमा करा सकेंगे। 

आयोग ने यह रिजल्ट परीक्षा संपन्न होने के लगभग 7 महीने बाद जारी किया है। अभ्यर्थियों को रिजल्ट घोषित होने का लंबे समय से इंतजार था। इस परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और परीक्षा के लिए राजस्थान के सभी जिलों में 1 हजार 333 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद 'न्यूज एंड इवेंट' सेक्शन पर क्लिक करना पड़ेगा। उसके बाद 'आरपीएससी स्कूल टीचर रिजल्ट' पर क्लिक करें और रोल नंबर पेज खुलने का इंतजार करें। इसके बाद रोल नंबर अंकित कर अपना रिजल्ट देखें।
 

Web Title: RPSC 2nd Grade Teacher Exam 2017 result declared

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे