अगर आप ग्रेजुएशन पास हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। बता दें आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर 2019 है।
कुल पद: आरबीआई 199 पदों पर भर्तियां कर रहा है। पदों का नामः ऑफिसर्स (ग्रेड-बी)
शैक्षणिक योग्यता: सामान्य वर्ग के उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। जबकि, एससी/ एसटी और दिव्यांगों को अंकों में 10% की छूट दी गई है।
आयु सीमाः इन पदों पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन करने लिए 850 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि दिव्यांगों और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
सैलरी: चयनित उम्मीदवार को 35,150 रुपये से 62,400 रुपये सैलरी दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अक्टूबर 2019
परीक्षा की तिथि: 09 नवंबर 2019
ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार इन पदों के लिए इस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।