राजस्थान प्री-टीचर एजूकेशन टेस्ट (PTET) के शेड्यूल को लेकर बदलाव किया गया है। अब इसे 16 अगस्त को आयोजित कराया जाएगा। इससे पहले परीक्षा को जुलाई में कराये जाने की योजना थी। इससे पहले भी इस परीक्षा को कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण टाला जा चुका है।
बहरहाल, नए अपडेट के अनुसार अब परीक्षा 16 अगस्त को सुबह 9 से 12 के बीच आयोजित कराई जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट ptet.in. पर ये जानकारी दी गई है।
ये भी बताया गया है परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 अगस्त से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। साथ ही परीक्षा के नतीजे 29 अगस्त को जारी किए जाएंगे। नतीजों की घोषणा 29 अगस्त को दोपहर बाद 3 बजे की जाएगी। वहीं, काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
पिछले साल PTET परिणाम की बात करें तो यह 30 मई को घोषित किया गया था। परीक्षा 12 मई को आयोजित की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान पीटीईटी-2020 परीक्षा के लिए करीब 4 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन भरा है। इसमें से 3.27 लाख ने दो साल के बीएड कोर्स और 1.53 लाख ने चार साल के बीए, बीएड/बीएससी बीएड प्रोग्राम के लिए आवेदन किया है।
ये परीक्षा दूसरी बार बीकानेर के डुंगर कॉलेज की ओर से आयोजित कराई जा रही है। इससे पहले साल 2018 और 2017 में ये परीक्षा महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कराई गई थी। वहीं, 2016 में इसे कोटा यूनिवर्सिटी ने आयोजित कराया था।
इस परीक्षा में उम्मीदवारों को पीटीईटी में सफल होने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक चाहिए। वहीं, राजस्थान से आरक्षित वर्ग के लोगों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक चाहिए।