वसुंधरा सरकार ने कहा- हमने दीं 13 लाख से अधिक जॉब्स, अब इन हजारों पद पर करेंगे भर्तियां

By रामदीप मिश्रा | Published: February 6, 2018 07:15 PM2018-02-06T19:15:22+5:302018-02-06T19:28:18+5:30

राजस्थान सरकार ने आरपीएससी, विभिन्न विभागों और अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से एक लाख 69 हजार 734 लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान की है।

rajasthan government have more than 13 lakhs jobs says gulab chand kataria | वसुंधरा सरकार ने कहा- हमने दीं 13 लाख से अधिक जॉब्स, अब इन हजारों पद पर करेंगे भर्तियां

वसुंधरा सरकार ने कहा- हमने दीं 13 लाख से अधिक जॉब्स, अब इन हजारों पद पर करेंगे भर्तियां

राजस्थान सरकार ने मंगलवार (6 फरवरी) को विधानसभा में बताया कि प्रदेश सरकार ने सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में 13 लाख 28 हजार 762 लोगों को नौकरियां दी हैं।

प्रदेश के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सरकार ने आरपीएससी, विभिन्न विभागों और अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से एक लाख 69 हजार 734 लोगों को सरकारी नौकरी प्रदान की है। राज्य सरकार इस साल के आखिरी तक प्रक्रियाधीन 95 हजार 667 नौकरियां देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में आरपीएससी में विभिन्न विभागों की एक लाख 875 भर्तियां लम्बित हैं, जिन्हें इस साल पूरा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में लम्बित 7 भर्तियों को भी जुलाई महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। 

मंत्री कटारिया ने कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा में 9 हजार 55 पदों पर भर्तियां फरवरी महीने तक पूर्ण कर ली जाएगी। इसके अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षा में 28 सौ पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है और चयन बोर्ड को भिजवाई जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत अब तक 9 लाख 94 हजार 520 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 6 लाख 39 हजार लोग स्वरोजगार के तहत आजीविका प्राप्त कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख 99 हजार 870 बच्चों को ऋण स्वीकृत किया गया है। 

मंत्री कटारिया ने बताया कि उद्यमिता और रोजगार मेलों से एक लाख 8 हजार 36 बच्चों को, ई-मित्र के माध्यम से एक लाख 250 लोगों को एवं रोजगार सृजन निवेश प्रोत्साहन द्वारा 67 हजार 490 लोगों ने रोजगार प्राप्त किया है। सेना भर्ती के माध्यम से 11 हजार 31 लोगों को नौकरियां मिली हैं। नये पद विज्ञापित किए जाने का भी सदन में आश्वासन दिया।

Web Title: rajasthan government have more than 13 lakhs jobs says gulab chand kataria

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे