रेलवे में अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी!,  62,907 पदों पर आवेदन के लिए बढ़ी अंतिम तारीख

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 5, 2018 17:15 IST2018-03-05T16:48:47+5:302018-03-05T17:15:51+5:30

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-D में 62,907 पदों पर भर्तियां होनी है। नियुक्तियां CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 के अलग-अलग पदों के लिए है।

Railway Recruitment 2018: group d 62,907 vacancies application date extended of 31 march www.indianrailways.gov.in | रेलवे में अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी!,  62,907 पदों पर आवेदन के लिए बढ़ी अंतिम तारीख

रेलवे में अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी!,  62,907 पदों पर आवेदन के लिए बढ़ी अंतिम तारीख

भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी में भारी वैकेंसी निकाली है। भारतीय रेलवे में 62,907 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को  आवेदन करने का एक और मौका मिल गया है। रेलवे ने आवेदन करने की अंतिम तारीख को  बढ़ा दी है। इसकी ज्यादा जानकारी आप अधिकारिक वेबसाइट  www.indianrailways.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-D में 62,907 पदों पर भर्तियां होनी है। नियुक्तियां CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 के अलग-अलग पदों के लिए है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 18,000 रुपए से शुरू होगा। ये वैकेंसी कई राज्यों के लिए है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च तक थी। अब इसे बढ़ाकर 12 मार्च से 31 मार्च 2018 तक कर दिया गया है।

योग्यता 

आवदेन करने के लिए इच्छूक उम्मीदवार 10वीं पास होना और नेशनल अप्रेंटसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 10वीं पास के साथ NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI धारक होना भी जरूरी है। 

आयु सीमा

18 से 31 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। इसके साथ ही SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल, OBC उम्मीदवारों को 3 और PWD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। साथ ही फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को भी ध्यान रखा जाएगा। 

English summary :
Railway Recruitment Board (RRB) has announced huge vacancies in Group D for employment in Indian Railways. There are 62,907 recruitment vacancies in Indian Railways. Interested candidates have got another chance to apply. Railway has extended the last date for application.


Web Title: Railway Recruitment 2018: group d 62,907 vacancies application date extended of 31 march www.indianrailways.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे