पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा- 2018 का परिणाम घोषित हो चुका है। इसके लिएपंजाब पब्लिक कमिशन ने ऑनलाइन मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट पंजाब सिविल सर्विस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ppsc.gov.in जाकर देख सकते हैं।
पंजाब राज्य सिविल सर्विसेस में कुल 146 उम्मीदवारों पास किया है। इस परीक्षा में देवदर्षदीप सिंह ने 52.43 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है। देवदर्षदीप सिंह आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। बता दें देवदर्षदीप ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा को भी पास कर चुके हैं।
वहीं, जगनूर सिंह ग्रेवाल को दूसरा स्थान और परलीन कौर कालेका को तीसरा स्थान हासिल किया। बता दें कि 22,000 से अधिक उम्मीदवार ने प्रीलिम्स का एग्जाम दिया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट - सबसे पहले उम्मीदवार Punjab Civil Services की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। - यहां होमपेज पर (Punjab Civil Services Exam Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। - उम्मीदवारों पूछी गई जानकारियां दर्ज करें। - कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा। - इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।