PMJAY: जन औषधि केंद्र खोले, मोदी सरकार देगी लाखों रुपये का अनुदान, 20 फीसदी कमा सकते हैं मुनाफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2020 07:17 IST2020-03-09T07:17:01+5:302020-03-09T07:17:01+5:30

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत दवाओं की ब्रिकी के मुनाफे के अतिरिक्त इंसेंटिव भी देने का प्रावधाना है.

Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Yojana know important thing about it | PMJAY: जन औषधि केंद्र खोले, मोदी सरकार देगी लाखों रुपये का अनुदान, 20 फीसदी कमा सकते हैं मुनाफा

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना का हिस्सा आप भी आसानी से बन सकते हैं (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत केंद्र सरकार जेनरिक दवाओं पर छूट देती है, ताकि निम्न आय वर्ग वालों को बेहतर दवाएं मिल सकी.इस योजना के तहत आप दो लाख रुपये एकमुश्त अनुदान पा सकते हैं.

अगर आप स्वरोजगार की तलाश में हैं तो आपके लिए मोदी सरकार की एक योजना काम आ सकती है। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (PMJAY) के तहत आप अपनी दवा की दुकान खोल सकते हैं। खास बात यह है कि दवा दुकान खोलने पर आपको 2.5 लाख रुपये तक अनुदान मिल सकता है। इसके अलावा दवा की प्रिंट कीमत पर 20 फीसदी तक आप मुनाफा कमा सकते हैं।  अभी तक देश के 700 जिलों में 6200 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। जन औषधि केंद्र का मकसद  रियायती दरों पर गरीब और वंचित लोगों को बेहतर दवाएं उपलब्‍ध कराने की है।

जानें कौन खोल सकता है जन औषधि केंद्र

कोई भी व्यक्ति या कारोबारी, अस्पताल, गैर सरकारी संगठन, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, और मेडिकल प्रैक्टिशनर आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत अनुसूचिता जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग आवेदकों को औषधि केंद्र खोलने के लिए 50 हजार रुपये अग्रिम दी जाती है।

जन औषिध केंद्र से आपको क्या होगा फायदा

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत केंद्र सरकार जेनरिक दवाओं पर छूट देती है। दवा के प्रिंट के कीमत पर आपको 20 फीसदी तक मुनाफा हो सकता है। एक अलावा दो लाख रुपये एकमुश्त वित्तीय मदद भी दी जाएगी। 12 महीने की ब्रिकी पर 10 फीसदी इंसेटिव देने का प्रावधान भी है, हालांकि यह राशि 10 हजार तक होगी। उत्तर-पूर्वी राज्य, नक्सल प्रभावित इलाके, आदिवासी क्षेत्रों में 15 फीसदी इंसेंटिव या अधिकतम 15 हजार रुपये राशि दी जाएगी।

PMJAY का फॉर्म इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड 

पीएम मोदी करेंगे लाभार्थियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (7 मार्च) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के जन औषधि केन्‍द्रों के संचालकों व लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में, केंद्रीय जहाजरानी और रसायन तथा उर्वरक राज्‍य मंत्री मनसुख लक्ष्मणभाई मंडाविया जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में जन औषधि केंद्र पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की घोषणा प्रधानमंत्री ने की थी, ताकि रियायती दरों पर सभी को विशेषकर गरीब और वंचित लोगों को उच्‍च गुणवत्‍ता की दवाएं उपलब्‍ध कराई जा सकें । देश के 700 जिलों में 6200 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। भाषा दीपक दीपक पवनेश पवनेश

Web Title: Pradhan Mantri Bhartiya Jan Aushadhi Yojana know important thing about it

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे