जयपुर, 08 जूनः राजस्थान की बिजली कंपनियां गैर तकनीकी संवर्ग के लिए भर्तियां कर रही हैं, जिसके लिए आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी की जा चुकी है। ये आवेदन प्रदेश की पांचों बिजली कंपनियों ने मांगे हैं। कंपियां 3220 पदों पर भर्तियां करने जा रही हैं। इस भर्ती को राजस्थान राज्य उत्पादन निगम लिमिटेड करवा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख बेहत नजदीक है इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-यहां निकली कई पदों पर सरकारी नौकरियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख है नजदीक
बिजली कंपनियांः जिन कंपनियों ने भर्तियां निकाली हैं उनमें राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-पुलिस विभाग में यहां निकली 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरियां, सैलरी 49 हजार 870 रुपये
पदों का विवरणः बिजली कंपनियां अकाउंट ऑफिसर के 42, पर्सनल ऑफिसर के 27, असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर के67, जूनियर लीगल ऑफिसर 48, जूनियर अकाउंटेंट के 812, स्टेनोग्राफर के 114 और जूनियर असिस्टेंट/कॉमर्शियल असिस्टेंट-II के 2110 पदों पर भर्तियां कर रही हैं।
ये भी पढ़ें-नौकरी जाने का नहीं है कोई खतरा, मोदी सरकार ने बताई ये वजह
आवेदन करने की तारीखः आवेदन 22 मई से किए जा रहे हैं।
आवेदन की अंतिम तिथिः 11 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं।
कैसे करें आवेदनः इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-बिना लिखित परीक्षा, सीधे इंटरव्यू के जरिए पाएं नौकरी, अप्लाई करने की भी कोई फीस नहीं
भर्ती सहायता नंबर जारीः इन पदों पर पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। उम्मीदवार +91-9414056655 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह नंबर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगा।लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें !