ओडिशा में OSCB बैंक के लिए निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
By प्रिया कुमारी | Updated: April 15, 2020 10:41 IST2020-04-09T11:13:52+5:302020-04-15T10:41:12+5:30
ओडिशा राज्य सहकारी बैंक OSCB ने बंपर भर्तियां निकाली है। इसमें बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई है।

ओडिशा में OSCB बैंक के लिए निकली बंपर भर्तियां (Photo-social media)
अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहद अच्छा अवसर है। ओडिशा राज्य सहकारी बैंक OSCB ने अलग-अलग पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इसमें बैंकिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट मैनेजर और सिस्टम मैनेजर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी आवेदक इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह OSCB की ऑफिशियल वेबसाइट www.odishascb.com/index.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई है। OSCB बैंक मैनेजर ग्रेड-2 के लिए 267, बैंकिंग असिस्टेंट ग्रेड-2 के लिए 485 और सिस्टम मैनेजर के 34 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उन्हें कंप्यूटर की भी नॉलेज होनी चाहिए।
आवेदन करने के पहले से पहले आवेदक एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें और उसके अनुसार ही अप्लाई करें। क्योंकि अगर फॉर्म में किसी भी तरह की गलती पाई गई तो आपका ऐप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। आवेदन करने की उम्र सीमा 21 से 32 रखी गई है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सभी पदों के लिए 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष पदों के अनुसार अलग-अलग है।