लाइव न्यूज़ :

MP High Court Recruitment 2020: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी, आखिरी तारीख 16 मार्च; जानिए आवेदन करने का तरीका

By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 14, 2020 14:06 IST

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर द्वारा निकाली गई इन वैकेंसी में आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेंगे। अन्य राज्यों के आवेदक अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देसभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2020 से शुरू होगी।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर ने अलग-अलग श्रेणी के 19 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों में निजी सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर और सहायक (ग्रेड 3) के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2020 से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मार्च तय की गई है।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर द्वारा निकाली गई इन वैकेंसी में आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेंगे। अन्य राज्यों के आवेदक अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

पदों के अनुसार योग्यता

सहायक (ग्रेड 3):इस पोजिशन के लिए पदों की संख्या 15 निर्धारित की गई हैं। योग्यता की अगर हम बात करें तो इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। इन पदों के लिए वेतनमान 19,500 से 62,000 रुपये तक निर्धारित किया गया है।

कम्प्यूटर ऑपरेटर:इस पोजिशन के लिए पदों की संख्या 3 निर्धारित की गई हैं जिनमें से 2 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। इन पदों के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है- मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इस पोजिशन पर सिलेक्ट होने वाले व्यक्ति को 19,500 से 62,000 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा।

निज सचिव:इस पोजिशन पर मात्र एक ही वैकेंसी निकली है जो कि अनारक्षित है। इसके लिए योग्यता है- मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। इसके साथ ही शॉर्टहैंड में न्यूनतम 100 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश शॉर्टहैंड परीक्षा उत्तीर्ण की हो। कम्प्यटूर एप्लीकेशन का ज्ञान होना अनिवार्य है। इस पोजिशन के लिए वेतनमान 42,700 से 1,35,100 रुपये तक तय किया गया है।

आयु सीमाइन सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। 

फीसनिजी सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर और सहायक (ग्रेड 3) के पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 595.30 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इसमें पोर्टल चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल है। इन पदों के लिए मध्यप्रदेश के आरक्षित वर्ग को केवल पोर्टल चार्ज और जीएसटी के लिए 395.30 का भुगतान करना होगा।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें-  MP High Court Recruitment Notificationआवेदन करने का तरीका- सबसे पहले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं।- अब होम पेज के बाईं तरफ मौजूद Recruitment / Result ऑप्शन पर क्लिक करें।- नया पेज खुलने के बाद Advertisement for the 01 post of Personal Secretary, 03 posts of Computer Operator & 15 backlog posts of Assistant Grade-3 of State Legal Service Authority-2020 ऑप्शन पर क्लिक करें।- इसके बाद आपके सामने एक नोटिफिकेशन खुलेगा जिसे अच्छे से पढ़ लें।- 26 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा। फॉर्म खुलने पर इसमें दी गई सारी जानकारियां भरें और फॉर्म सबमिट करें।- फीस पेमेंट करने के बाद आपका फॉर्म पूरी तरह भर जाएगा।- इस फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

टॅग्स :हाई कोर्टनौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ