KVS Recruitment Result 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन की भर्ती परीक्षा के परिणाम आने में कुछ ही समय बचा है। परिणाम आज 8 जुलाई 2019 को सुबह 11 बजे जारी होगा। KVS भर्ती का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसकी घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की है।
मालूम हो कि केवीएस ने 7622 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी। केवीएस ने शिक्षक समेत कई पदों पर भर्ती के लिए 2018 में कई परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। हिंदुस्तान वेबसाइट के मुताबिक केवीएस ने अभी 1944 पदों पर रिजल्ट घाषित कर दिया है। वहीं, अभी 7499 पदों पर हुए परिक्षाओं के परिणाम घोषित किया जाना है।
जानिए किन पदों के लिए कराई गए थे एग्जाम- डिप्टी कमिश्नर - 4 पद- वाइस प्रिंसिपल - 3 पद- टीजीटी - 3473 पद - पीआरटी - 3000 पद- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर - 31 पद- सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 269 पद- स्टेनो (ग्रेड II) - 38 पद - जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 684 पद
ऐसे चेक करें केवीएस परीक्षाओं के परिणाम – उम्मीदवार सबसे पहले kvsangathan.nic.in पर जाएंय़ – होमपेज पर दिए KVS Recruitment Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। – यह मांगी गई जानकारी सबमिट करें, जैसे- नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि। – कुछ देर बार आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर शो करेगा। – रिजल्ट चेक कर उसका प्रिंट ऑउट जरूर ले लें।