kvsangathan.nic.in result: केंद्रीय विद्यालय 7622 भर्ती का परिणाम घोषित, यहां देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2019 11:13 AM2019-07-08T11:13:00+5:302019-07-08T11:13:00+5:30

KVS Recruitment Result 2019: केवीएस ने 7622 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी। केवीएस ने शिक्षक समेत कई पदों पर भर्ती के लिए 2018 में कई परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in है।

KVS Recruitment Result 2019: kvsangathan.nic.in result declared for 7622 post at official website check here | kvsangathan.nic.in result: केंद्रीय विद्यालय 7622 भर्ती का परिणाम घोषित, यहां देखें

KVS Recruitment Result 2019: kvsangathan.nic.in result declared for 7622 post at official website check here

KVS Recruitment Result Released 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन की भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित हो गया।केवीएस ने यह परिणाम आज (8 जुलाई 2019) की सुबह 11 बजे जारी किया। KVS भर्ती का एग्जाम देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट: KVS Recruitment Result 2019: 7622 भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, kvsangathan.nic.in result यहां देखें

मालूम हो कि केवीएस ने 7622 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई थी। केवीएस ने शिक्षक समेत कई पदों पर भर्ती के लिए 2018 में कई परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। हिंदुस्तान वेबसाइट के मुताबिक केवीएस ने अभी 1944 पदों पर रिजल्ट घाषित कर दिया है। वहीं, अभी 7499 पदों पर हुए परिक्षाओं के परिणाम घोषित किया जाना है। 

ऐसे चेक करें केवीएस परीक्षाओं के परिणाम 

– उम्मीदवार सबसे पहले kvsangathan.nic.in पर जाएंय़ 
– होमपेज पर दिए KVS Recruitment Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। 
– यह मांगी गई जानकारी सबमिट करें, जैसे- नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि। 
– कुछ देर बार आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर शो करेगा। 
– रिजल्ट चेक कर उसका प्रिंट ऑउट जरूर ले लें।  

जानिए किन पदों के लिए कराई गए थे एग्जाम

- डिप्टी कमिश्नर - 4 पद
- वाइस प्रिंसिपल - 3 पद
- टीजीटी - 3473 पद 
- पीआरटी - 3000 पद
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर - 31 पद
- सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 269 पद
- स्टेनो (ग्रेड II) - 38 पद 
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 684 पद 

केवीएस के बारे में 

केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) स्‍थानांतरणीय केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों के आश्रितों को अबाधित शिक्षा प्रदान करने के लिए नवंबर, 1962 में स्‍थापित किया गया था। वर्तमान में, काठमांडू, तेहरान और मॉस्‍को में 3 स्‍कूलों सहित 1067 स्‍कूल कार्यरत हैं। दिनांक 31.11.2010 की स्थिति के अनुसार केन्‍द्रीय विद्यालय में 1060011 विद्यार्थी पढ़ रहे थे।

 

English summary :
KVS Recruitment Result Released 2019: Results of the Kendriya Vidyalaya Sangathan recruitment test results were announced. KVS released this result at 11 a.m. today (8th July 2019). Candidates who have passed the KVS recruitment exam can visit their result KVS official website kvsangathan.nic.in.


Web Title: KVS Recruitment Result 2019: kvsangathan.nic.in result declared for 7622 post at official website check here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे