इस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के लिए निकलीं नौकरियां, जल्द करें आवेदन

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 16, 2018 13:22 IST2018-01-16T13:16:38+5:302018-01-16T13:22:48+5:30

बीओबी ने इन पदों पर भर्ती करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आठ जनवरी 2018 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

jobs in bank of baroda for assistant manager | इस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के लिए निकलीं नौकरियां, जल्द करें आवेदन

इस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के लिए निकलीं नौकरियां, जल्द करें आवेदन

बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बीओबी ने योग्य अभ्यर्थियों को असिस्टेंट मैनेजर बनने का मौका दिया है।

बीओबी ने इन पदों पर भर्ती करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आठ जनवरी 2018 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों के लिए 28 जनवरी 2018 तक आवेदन किए जाएंगे। 

बैंक ने कुल 41 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यह सभी पद असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के हैं और पूरे भारत के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए।

वहीं अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीटेक, बीई या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यार्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और सैलरी बैंक ऑफ बड़ौदा के नियमानुसार ही दी जाएगी।

योग्य अभ्यर्थी बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती  2018 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bobcards.com पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और recruitment@bobcards.com से आवेदन कर सकतें हैं।

Web Title: jobs in bank of baroda for assistant manager

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी