कोरोना संकट के बीच महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब के बढ़ रहे हैं ऑफर: रिपोर्ट

By प्रिया कुमारी | Updated: May 2, 2020 11:43 IST2020-05-02T11:43:50+5:302020-05-02T11:43:50+5:30

यह एक ऐसा समय है जब घर से काम करना सामान्य हो गया है। कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर लोगों को घर से काम मिल गया है। साथ ही कई कंपनियां ऐसी है जो वर्क फ्रॉम होम जॉब ऑफर कर रही है।

Jobs: amidst Coronavirus situation rise work from home jobs offer for women | कोरोना संकट के बीच महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब के बढ़ रहे हैं ऑफर: रिपोर्ट

महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब के बढ़ रहे हैं ऑफर (Photo-jobforher)

Highlightsकंपनिया महिलाओं के लिए घर से काम करने का जॉब ऑफर कर रही हैं। घर से काम करना उन महिलाओं के लिए लाभदायक साबित हुआ है।

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में ज्यादातर ऑफिसों में घर से काम दे दिया गया है। वर्क फ्रॉम होम को लोग पसंद भी कर रहे हैं साथ में कई कंपनिया  ऐसी हैं जो अब वह जॉब के लिए वर्क  फ्रॉम होम का प्रस्ताव रख रही हैं। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कोरोना से बचाव के लिए ज्यादातर कंपनिया महिलाओं के लिए घर से काम करने का जॉब ऑफर कर रही हैं। 

ऑनलाइन करियर प्लेटफॉर्म जॉब्सफोर हर की रिपोर्ट के अनुसार, इसके प्लेटफॉर्म पर पोस्ट-वर्क-होम की नौकरियों में मार्च 2020 में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में ज्यादा है। यह एक ऐसा समय है जब घर से काम करना सामान्य है। JobsForHer की फाउंडर और CEO नेहा बागरिया ने कहा कि हाल ही में अपने करियर को शुरू करने या फिर से शुरू करने की चाहत रखने वाली महिलाओं की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

यह बढोतरी खास कर दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और पुणे सहित मेट्रो शहरों में देखी गई है। कई कंपनियां दूर के लोगों के लिए नौकरियों को पोस्ट कर रही हैं, जो उन महिलाओं के लिए अवसरों की पेशकश कर रही हैं जो अपना करियर शुरू कर रही हैं या शूरू करना चाहती हैं। जॉब्सफोर हर की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा, आईटी, भर्ती, इंटरनेट या ई-कॉमर्स और विज्ञापन और पीआर की नौकरी ज्यादा महिलाओं द्वारा खोजे गए हैं। 

मेजन, SADADRUN, Ufaber EduTech, Multibhashi और OneHourLearning कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिनमें महिलाएं वर्क फ्रॉम होम की नौकरियों के लिए आवेदन कर रही थीं। साल भर पहले की तुलना में इस साल मार्च में नौकरी चाहने वालों के आवेदनों की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। घर से काम करना उन महिलाओं के लिए लाभदायक साबित हुआ है जो परिवार के कारण बाहर जाकर जॉब नहीं कर सकती। 

Web Title: Jobs: amidst Coronavirus situation rise work from home jobs offer for women

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे