इंडियन रेलवे में RPF/RPFS, SI कॉन्स्टेबल के लिए बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 19, 2018 10:31 IST2018-05-19T10:26:53+5:302018-05-19T10:31:41+5:30
भारतीय रेलवे जल्द ही आरपीएफ में 9500 पदों पर भर्ती करेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ऐलान करते हुए कहा है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)/रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएफएस) में 9500 कॉन्सटेबल (पुरुष / महिला) की भर्ती की जाएगी।

RPF RPSF SI Constable recruitment 2018 | Job Indian Railway Recruitment
नई दिल्ली, 19 मई। भारतीय रेलवे जल्द ही आरपीएफ में 9500 पदों पर भर्ती करेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ऐलान करते हुए कहा है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)/रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएफएस) में 9500 कॉन्सटेबल (पुरुष / महिला) की भर्ती की जाएगी। रेल मंत्री गोयल की इस घोषणा के बाद सरकार अमला भर्ती को लेकर तैयारियों में जुट गया है खबर है कि इन पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने यानी मई के अंत में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।
RPF/RPSF कांस्टेबल भर्ती के लिए 9500 पदों पर भर्ती निकाली जाएंगी। इसके लिए उम्मीदवार का 10 वीं या 12 वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए रेलवे जल्द ही एक अधिसूचना जारी कर सकता है। इससे पहले आई एक अधिसूचना में जानकारी दी गई थी कि रेल मंत्रालय जल्द ही बड़ी संख्या में आरपीएफ के रिक्त पदों पर भर्ती करेगा।
आरपीएफ भर्ती 2018 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल तय की गई है। इसके लिए लिखित परीक्षा के अलावा, शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण के साथ उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
आरपीएफ भर्ती 2018 के लिए आवेदन करने की फीस सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 40 रुपये तय की गई है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवार के अलावा पूर्व सैनिकों को आवेदन निशुल्क होगा।
आरपीएफ भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाईट 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार के लिए 157 सेंटीमीटर तय की गई है। वहीं शारीरिक परीक्षण में पुरुषों को 1600 मीटर दौड़ और महिलाओं को 800 मीटर दौड़ में पास होना होगा। इसके अलवा लंबी कूद और हाई जंप में भी पास होना होगा।
आवेदन शुरू होने और आवेदन की जमा करने की अंतिम तिथि जल्द ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इन पदों पर अगले सप्ताह तक आवेदन शुरू हो सकते हैं।