अगर आप रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो आपको आने वाले समय में नौकरी पाने का अच्छा मौका मिल सकता है। दरअसल, भारतीय रेलवे बड़े पैमाने पर भर्तियां करने जा रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड हजारों पदों पर नौकरियां निकालने का आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा। रेलवे जिन पदों पर भर्तियां करेगा वे असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के हैं।
कुल पदरेलवे बोर्ड असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के 50000 पदों पर भर्ती करेगा।
शैक्षणिक योग्यताइच्छुक अभ्यर्थी की आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमाउम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स-मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सैलरीचयनित उम्मीदवारों को 5,200 रुपए प्रतिमाह से 20,200 प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।