Railway Recruitment 2018: रेलवे में आ रहीं 50 हजार नौकरियां, यहां पढ़े पूरी डिटेल
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 17, 2018 12:31 IST2018-01-17T12:20:17+5:302018-01-17T12:31:01+5:30
रेलवे बोर्ड के विज्ञापन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 5,200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

Indian Railways
अगर आप रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो आपको आने वाले समय में नौकरी पाने का अच्छा मौका मिल सकता है। दरअसल, भारतीय रेलवे बड़े पैमाने पर भर्तियां करने जा रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड हजारों पदों पर नौकरियां निकालने का आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा। रेलवे जिन पदों पर भर्तियां करेगा वे असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के हैं।
कुल पद
रेलवे बोर्ड असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के 50000 पदों पर भर्ती करेगा।
शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक अभ्यर्थी की आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स-मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 5,200 रुपए प्रतिमाह से 20,200 प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।