नई दिल्ली, 7 अक्टूबर: भारतीय रेलवे हाल ही में लगभग 1.2 लाख पदों की भर्ती के 800 करोड़ की लागत से परीक्षा आयोजित करने वाली है। रेलवे में 1.2 की भर्ती के फॉर्म निकाले गए थे जिसके बाद लगभग 2 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था। जाहिर है इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा करना रेलवे के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी रेलवे के एक वरिष्ट अधिकारी ने दी है।
रेलवे वरिष्ट अधिकारी के मुताबिक 'रेलवे बोर्ड ने इन पदों की भर्ती के लिए फरवरी 2018 में विज्ञापन निकाला था। इसके बाद देशभर से अबतक करीब 2.12 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन आवेदन किया था। इन पदों में लोको पायलट की 26,502 और टेक्नीशियन की 62,907 पोस्ट शामिल हैं।
लगभग 90 हजार से ज्यादा पदों के लिए विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। बता दें कि रेलवे में फिलहाल 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं इसके साथ ही रेलवे देश का सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है।
बता दें कि रेलवे ने ग्रुप सी के लेवल 1 और ग्रुप सी के लेवल 2 के अंतर्गत अलग-अलग विभागों के लिए लगभग एक लाख आवेदन आमंत्रित किए थे।