Indian Oil Corporation Recruitment 2020: ग्रेजुएट्स के लिए निकली हैं बंपर नौकरियां, जानिए कैसे करें अप्लाई
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 10, 2020 10:18 IST2020-04-10T10:18:14+5:302020-04-10T10:18:14+5:30
जहां एक ओर कोरोना वायरस पूरे देश में अपने पैर पसार चुका है तो वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ग्रेजुएट्स एक बड़ी राहत दी है। दरअसल IOCL ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

Indian Oil Corporation Recruitment (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ग्रेजुएट्स के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए। मालूम हो, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं, उनके लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 मई, 2020 इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कॉर्पोरेशन ने इंजीनियर्स/अधिकारी और ग्रेजुएट अपरेंटिस इंजीनियर के पदों के लिए यह वैकेंसी निकाली है।
योग्यता
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का गेट (GATE 2020) क्लियर होना जरुरी है। साथ ही, उनके पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है। हालांकि, ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक कर सकते हैं।
ऐसे होगा चयन
इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को पहले तो शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। फिर अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू में उपस्थित रहना होगा।
कैसे करें आवेदन?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर, वहां मौजूद जॉब सेक्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही भर्तियों का कॉलम नजर आएगा। वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।