Indian navy जल्द ही सेलर (Musician)पदों पर भर्ती करने वाली हैं और यह भर्ती केवल उन आवेदकों के लिये दी जायेगी जो शादीशुदा नहीं हैं। जो उम्मीदवार इस नौकरी से जुड़ी जानकारी जानना चाहते हैं वो Indian Navy की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर चेक कर सकते हैं। आवेदन करने की तारीख 6 मई से 19 मई, 2019 दी गयी हैं।
इन पदों के लिये कौन-कौन सी तारीख है महत्तवपूर्ण (Indian Navy Sailor Posts:Important Dates)1.आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 6 मई, 20192.आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 मई, 20193. प्रारंभिक स्क्रीनिंग : 6 जुलाई से 10 जुलाई, 20194. फाइनल स्क्रीनिंग : 3 सितंबर से 6 सितंबर, 2019
सेलर पदों पर आवेदन करने के लिये इन चीजों को होना है जरुरी (Eligibility Criteria)1. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वी पास होनी चाहिये और जिसकी मान्यता 'मानव संसाधन विकास मंत्रालय' (MHRD),भारत सरकार द्वारा दी गयी हो। 2.आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर, 1994 से लेकर 30 अक्टूबर, 2002 के बीच होना चाहिये।
इन पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों का वेतन (Pay Scale)प्रारंभिक ट्रेनिंग के दौरान सेलर पदों पर सफल उम्मीदवारों को 14,600 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद उन्हे डिफेंस पे मैट्रिक्स के लेवल 3 में रखा जायेगा जिसमें उन्हे 21,700 से 69,100 रुपये वेतन प्रतिमाह दिया जायेगा। इसके अलावा,उन्हे MSP @ 5200 रुपये प्रतिमाह प्लस DA भी दिया जायेगा।
इस प्रकार होगा स्लेकशन (Selection Process)जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक स्क्रीनिंग बोर्ड में उत्तीर्ण कर लियो हो उन्हें फाइनल स्क्रीनिंग बोर्ड से गुजरना होगा। जो योग्य उम्मीदवार होंगे उनको फाइनल स्क्रीनिंग टेस्ट, मेडिकल और आल इंडिया बेसिस पर चयन किया जायेगा और चयन के लिये योग्य उम्मीदवारों को कुंजली, कोलाबा और मुंबई बुलाया जायेगा।