इंडिया पोस्ट कई पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। दरअसल, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों के लिए शाखा पोस्टमास्टर (BPM),सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों के लिए भर्ती कराएगा।
इंडिया पोस्ट ने दिल्ली, झारखंड और हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल में कुल 1735 पदों की भर्तियां कराने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर 5 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून से ही शुरू हो चुकी है। अगर आप 10वीं पास है तो आप भी
जानिए वैकेंसी की पूरी डिटेल
पदों की संख्या- 1735
पद का नाम पद का नाम - ग्रामीण डाक सेवकों (GDS)सर्कल का नाम- झारखंड सर्किल - 804 पदएचपी सर्कल - 757 पददिल्ली सर्कल - 174 पद
शैक्षिणक योग्यता- इंडिया पोर्ट की ग्रामीण डाक सेवक के लिए इच्छुक उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। - उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ जिस सर्कल के लिए अप्लाई कर रहा है वहां की स्थानीय भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
आयु- 18 से 40 साल
वेतन- बता दें कि TRCA स्लैब में आवेदकों को 4 घंटे प्रति लेवल 1 के लिए न्यूनतम TRCA दी जाएगीBPM- 12,000 रुपए ABPM या Dak Sevak - 10,000 रुपए
TRCA स्लैब में 5 घंटे/लेवल 2 के लिए न्यूनतम TRCA
BPM - 14,500 रुपए
ABPM या Dak Sevak - 12,000 रुप
महत्वपूर्ण तिथि
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरूआत: 6 जून 2019रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 5 जुलाई 2019ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत: 13 जून 2019ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2019