IIM इंदौर के छात्र को मिला 50 लाख रुपये का पैकेज, सभी 578 छात्रों को मिले नौकरी प्रस्ताव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2020 17:42 IST2020-03-05T17:42:47+5:302020-03-05T17:42:47+5:30

IIM इंदौर में प्लेसमेंट का दौर चल रहा है इसमें एक छात्र को भारत में ही काम करने के लिए 50 लाख रुपये सालाना पैकेज का प्रस्ताव मिला है.

iim indore student get 50 lakh per annum placement offer | IIM इंदौर के छात्र को मिला 50 लाख रुपये का पैकेज, सभी 578 छात्रों को मिले नौकरी प्रस्ताव

आईआईएम इंदौर (फाइल फोटो)

Highlightsआईआईएम-इंदौर के कैंपस प्लेसमेंट में इस बार 160 कंपनियां आई थी, सभी बच्चों को ऑफर मिले हैं.वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मास्टर्स इन मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम इंदौर 101वें स्थान पर हैं.

इंदौर: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर (IIM-I) के एक छात्र को 50 लाख रुपये सालाना पैकेज का ऑफर मिला है। आईआईएम-आई के एक अधिकारी ने बताया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल छात्रों को ज्यादा पैकेज ऑफर किया गया है। पिछले साल सालाना पैकेज का सबसे ऊंचा ऑफर 40.5 लाख रुपये था।  प्लेसमेंट के दौरान आईआईएम इंदौर के दो छात्रों को विदेश में भी नौकरी का ऑफर मिला है। हालांकि आईआईएम इंदौर मैनेजमेंट ने इसका खुलासा नहीं किया। इस बार आईआईएम-इंदौर में देश-विदेश के 160 से ज्यादा कंपनियों ने औसतन 22.92 लाख रुपये सालान ऑफर किया।

आईआईएम इंदौर में इस वर्ष पढ़ाई पूरी करने वाले सभी 578 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान नौकरी के प्रस्ताव मिले है। इसमें आईआईएम-आई के दो वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) के विद्यार्थी शामिल हैं। आईआईएम-इंदौर में फाइनल प्लेसमेंट के कंसल्टिंग, सेल्स, मार्केटिंग और फाइनेंस सेक्टर वाली कंपनियों ने ज्यादा रूझान दिखाया।

आईआईएम इंदौर की स्थापना 1996 में हुई थी। ये देश के पहले छह भारतीय प्रबंध संस्थानों में से एक है। देश में कलकत्ता, अहमदाबाद, बेंगलुरू, लखनऊ, कोझीकोड, इंदौर, शिलांग, रोहतक, रांची, रायपुर, तिरुचिलापल्ली, काशीपुर, उदयपुर, नागपुर, अमृतसर, बोधगया, जम्मू सहित  कुल 20 आईआईएम हैं। 

Web Title: iim indore student get 50 lakh per annum placement offer

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे