IBPS Clerk Prelims Result 2019: आईबीपीएस क्लर्क का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, इस तरह करें चेक
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 27, 2019 15:36 IST2019-12-27T15:36:29+5:302019-12-27T15:36:29+5:30
IBPS Clerk Prelims Result Date 2019 (आईबीपीएस क्लर्क रिजल्टइस): परीक्षा को देने वाले सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोलनंबर और पासवर्ड या जन्म तारिख की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

IBPS Clerk Prelims Result 2019: आईबीपीएस क्लर्क का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, इस तरह करें चेक
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी किए जा सकते हैं। हालांकि रिजल्ट की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा को लेकर सामने आ रही जानकारी के मुताबिक परीक्षा का परिणाम 28 दिसंबर 2019 को आ सकता है। इसके रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
इस परीक्षा को देने वाले सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोलनंबर और पासवर्ड या जन्म तारिख की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का लिंक IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in में जा कर देख सकेंगे।
आपको बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 7, 8, 14 और 21 दिसंबर 2019 को आयोजित किया गया था, जिसके रिजल्ट अब जारी किए जाएंगे।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट को ऐसे करें चेक
1- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
2- क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट का लिंक स्क्रॉल पर नजर आएगा।
3- इस लिंक को क्लिक करें और रिजल्ट पेज पर जाएं।
4- अब लिस्ट में नजर आ रहे सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें।
5- नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
6- सब्मिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट चेक करें।
बता दें कि जो अभ्यर्थी IBPS Clerk Prelims 2019 की परीक्षा में पास होंगे उनको ही ibps क्लर्क की मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा।