HSSPP Recruitment 2019: एसएसपीपी ने निकाली इतने पदों पर भर्तियां, 4 जुलाई है आवेदन की आखिरी तारीख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2019 14:52 IST2019-06-30T14:52:15+5:302019-06-30T14:52:15+5:30

नोटिफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 4 जुलाई 2019 है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 5 जुलाई को तय की गई है। जानिए पद के लिए योग्यता, वेतन और आयु सीमा से जुड़ी सभी जानकारियां...

HSSPP Recruitment 2019: 1207 post vacancy application last date 4 july | HSSPP Recruitment 2019: एसएसपीपी ने निकाली इतने पदों पर भर्तियां, 4 जुलाई है आवेदन की आखिरी तारीख

HSSPP Recruitment 2019: एसएसपीपी ने निकाली इतने पदों पर भर्तियां, 4 जुलाई है आवेदन की आखिरी तारीख

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) ने  असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (ABRC) के कई पद के लिए आवेदन मांगे हैं। एचएसपीपी कुल 1207 पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। इसके लिए 18 जून से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक अभ्यार्थी अभ्यार्थी इसके लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।  

नोटिफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 4 जुलाई 2019 है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 5 जुलाई को तय की गई है। जानिए पद के लिए योग्यता, वेतन और आयु सीमा से जुड़ी सभी जानकारियां। 
पद का नाम- असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (ABRC)
पदों की संख्या- 1207 (अनारक्षित 334)
आयु सीम- कम से कम 18 से अधिकतम 42 वर्ष।
योग्यता : 
- अभ्यार्थी को किसी भी सब्जेक्ट में प्रथम श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री और इसके अलावा बीएड/एमफिल यूजीसी नेट पास होना अनिवार्य है। 
- इसके  अलावा हाईस्कूल में हिन्दी/संस्कृत विषय का होना अनिवार्य है। 
- वहीं, 12वीं /बीए/एमए में भी हिन्दी विषय का होना अनिवार्य है। 

वेतनमान:
9300-34,800 रुपये ( ग्रेड पे 4200 रुपये)

ऐसे करें आवदेन 
- अभ्यार्थी सबसे पहले http://recruitment-portal.in की वेबसाइट पर जाएं। 
- होमपेज पर HARYANA SCHOOL SHIKSHA PRIYOJNA PARISHAD HARYANA
HARYANA के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां रिक्रूटमेंट ऑफ असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (Click here to Apply Online for the post of Assistant Block Resource Coordinators(ABRCs) का लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां अपना फॉर्म फिल करें और आवेदन शुल्क भी।
- फाइनल सब्मिशन से पहले फॉर्म को पूरी तरह जांच लें, फिर फाइनल सब्मिट लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद अभ्यार्थी फॉर्म के फाइनल सबमिशन का प्रिंट आउट ले लें।

Web Title: HSSPP Recruitment 2019: 1207 post vacancy application last date 4 july

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे