HSSC Recruitment: 10वीं/12वीं पास के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इतने पदों पर निकाली भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2019 13:23 IST2019-08-18T13:23:25+5:302019-08-18T13:23:25+5:30
HSSC Recruitment 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) कुल 754 पदों पर भर्तियां कराने का ऐलान किया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी।

HSSC Recruitment: 10वीं/12वीं पास के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इतने पदों पर निकाली भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने असिस्टेंट मैनेजर, अकाउंटेंट, ट्यूबवेल ऑपरेटर, ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए एचएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) कुल 754 पदों पर भर्तियां कराने का ऐलान किया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2019 है। नीचे भर्ती से संबंधित कुछ जानकारियां दी गई है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यह रहा वेबसाइट का लिंक...
पदों की कुल संख्या- 754
शैक्षणिक योग्यता- इच्छुक उम्मीदवार को पदों के मुताबिक 10वीं/ 12वीं/ ITI/ डिप्लोमा (इंजी.) ग्रेजुएट/ बीकॉम/ एमकॉम/ एलएलबी/ बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 साल।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।