अगर खोज रहे हैं नौकरी तो इन बातों का रखना होगा ध्यान
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 21:11 IST2017-12-14T13:18:55+5:302017-12-15T21:11:23+5:30
कई बार आप नौकरी के लिए भटकते रहते हैं और आपको समझ नहीं आता है कि नौकरी क्यों नहीं मिल रही है, कहां पर गलती हो रही है।

अगर खोज रहे हैं नौकरी तो इन बातों का रखना होगा ध्यान
कई बार आप नौकरी के लिए भटकते रहते हैं और आपको समझ नहीं आता है कि नौकरी क्यों नहीं मिल रही है, कहां पर गलती हो रही है। इस प्रतिस्पर्धा के दौर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए है जरूरी है कि वे जॉब को पाने के लिए खुद में कुछ गुणों का विकास करना बहुत जरूर है। आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे, जिस पर आप ध्यान देकर नौकरी हासिल कर सकते हैं।
आपको नौकरी पाने के लिए अवसरों पर ध्यान रखना होगा ताकि इसमें चूक न हो जाए। इसलिए पत्र-पत्रिकाएं, वेबसाइट्स आदि में निकली रिक्तियों का अवश्य ध्यान रखें। जॉब से संबंधित विज्ञापन पर गहराई से नजर डालें। ध्यान से देखें कि क्या आप उस जॉब के लिए फिट हैं। इसके बाद ही आवेदन करें। इस आकलन से ही आप खुद को उस जॉब के लिए तैयार कर सकेंगे और सफलता हाथ लगेगी।
सबसे खास बात ये है कि पुराने बायोडाटा को किसी भी जॉब के लिए बिल्कुल न भेजें। उसमें थोड़ा बहुत बदलाव जरूर कर लें। साथ ही रिज्यूम जो जानकारी दी जा रही है उसके आधार पर खुद को अच्छे से तैयार कर लें। इससे साक्षात्कारकर्ता की नजर में आप योग्य साबित हो सकते हैं। रिज्यूम में खुद को उस जॉब के लिए सबसे बेहतर साबित करने की कोशिश करें।
ध्यान रखें इंटरव्यू के दौरान झूठ बोलने की कोशिश न करें। साथ ही अपनी खूबियां और क्षमता बताने से भी न चूकें। जब आप अपनी क्षमता के बारे में लोगों को बताएंगे तभी वह आपके बारे में सही से जान पाएंगे।
इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान भाषा, शिष्टाचार और ड्रेसिंग सेंस अच्छा होना चाहिए। इससे आपकी सकारात्मक छवि बनेगी और आपके असफ होने की संभावना बढ़ जाएगी।
जहां तक तैयारी का सवाल है तो अपनी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। इसके लिए तैयारी जरूरी है।