लाइव न्यूज़ :

Jobs Updates 2019: राजस्थान, हरियाणा समेत इन राज्यों में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, 10वीं व 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2019 07:17 IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह ऐलान 2019-20 के संशोधित बजट में किया है। उन्होंने इस बजट में 75000 सरकारी नौकरियों कराने की घोषणा की है। यह भर्तियां कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, कॉपरेटिव और गृह समेत कई विभागों में की जाएंगी। 

Open in App

राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकली है। ये भर्ती 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए निकली है। दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC ) ने असिस्टेंट लाइनमैन, लॉ ऑफिसर, एलडीसी, यूडीसी समेत विभिन्न पदों पर 2978 रिक्तियां घोषित की हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2019 है। वहीं, राजस्थान सरकार ने कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि इन पदों पर निकली भर्ती...

राजस्थान सरकार ने 75000 पदों पर होनी है भर्तियां

राजस्थान सरकार ने राज्य में युवाओं और बेरोजगारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। गहलोत सरकार सूबे की सरकारी विभागों में बंपर नौकरियां कराने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह ऐलान 2019-20 के संशोधित बजट में किया है। उन्होंने इस बजट में 75000 सरकारी नौकरियों कराने की घोषणा की है। यह भर्तियां कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, कॉपरेटिव और गृह समेत कई विभागों में की जाएंगी। 

हालांकि ये इन विभागों में भर्ती को लेकर अभी तारीख ऐलान नहीं हुआ। हालांकि गहलोत सरकार ने तो 75000 पदों पर भर्तियां कराने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन यह भर्ती सरकार के लिए चुनौतियों से भरा होगा।

पटवारी पदों पर होनी है बंपर भर्तियां

वहीं, राजस्थान सरकार पटवारी के 3835 पदों पर भर्ती करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पूर्ववर्ती सरकार ने पटवारियों के दो हजार पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी थी लेकिन इनमें से एक भर्ती नहीं की गई।

मुख्यमंत्री गहलोत ने अब इन दो हजार पदों के साथ ही 1835 और पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कृषि उपज मंडी समितियों में कनिष्ठ लिपिक के 801 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई जाने वाली संशोधित विज्ञप्ति (अर्थना) को मंजूरी दे दी है।

रेलवे स्टाफ नर्स और आहार विशेषज्ञों समेत पैरामेडिकल पर भर्तियां 

रेलवे स्टाफ नर्स और आहार विशेषज्ञों सहित पैरामेडिकल (पराचिकित्सकीय) श्रेणियों के लिए बड़ा भर्ती अभियान चलाने वाला है। मंत्रालय ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है। बयान में कहा गया कि 19 जुलाई से 21 जुलाई तक 1,923 पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित होगी। हर दिन तीन पालियों में परीक्षा होगी।

इसमें कहा गया, ‘‘भर्ती अभियान में, 4.39 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे जो देशभर के 107 शहरों, कस्बों के 345 परीक्षा केन्द्रों पर आयेाजित होगी।’’ रेलवे द्वारा यह पहली भर्ती है जिसमें योग्य उम्मीदवारों के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के तहत आरक्षण उपलब्ध रहेगा।

UPPRPB इंस्पेक्टर, दरोगा व सिपाही के पद पर निकालेगा हजारों भर्तियां

उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में बंपर बहाली निकलने वाली है। उत्तर प्रदेश पुलिस सैन्य बल में 5673 नये पदों पर भर्तियां होने वाली है। इनमें 19 राजपत्रित अधिकारी, 209 पद इंस्पेक्टर और 573 पद सब इंस्पेक्टर के सृजित होंगे। इसके साथ ही 5091 पदों पर सिपाहियों की भर्ती की जाएंगी।

डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन भर्तियों की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि तीन महिला बटालियन लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में खोलने के लिए शासन को प्रस्ताव दिया गया है।

टॅग्स :नौकरीउत्तर प्रदेशराजस्थानहरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ