भारतीय रेलवे में युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाल दी हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीआर) ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत रेलवे 1,216 पदों पर भर्तियां करेगा। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) की आधिकारिक वेबसाइट rrceastcoastrailway.in पर ऑलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं क्लास में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही उनके पास एनसीवीटी या एससीवीटी के द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा वेल्डर के पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त 8वीं क्लास पास होना आवश्यक है और साथ ही एनसीवीटी या एससीवीटी से जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम 24 साल तक तक निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क-
आरआरसी ने इन पदों पर सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया है। इसके अलावा एससी/ एसटी/ महिलाओं और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रारंभिक तारीख 7 दिसंबर 2019 है और अंतिम तारीख 06 जनवरी 2020 रात 12 बजे तक है। इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा और नौकरी करने का स्थान भुवनेश्वर (ओडिशा) है।
ईसीआर की भर्तियों के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन-
1. सबसे पहले आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrceastcoastrailway.in पर जाएं।2. यहां पर अपरेंटिस पदों के लिए Click here to Register पर क्लिक करें।3. इसके बाद यहां पर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें।