DRDO Recruitment 2020-21: चेन्नई में रक्षा अनुसंधान और एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है। डीआरडीओ ने 116 पदों पर बहाली निकाली है। ये नियुक्तियां आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी पद पर निकली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो चुकी है।
सभी उम्मीवारों के पास आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। अप्रेंटिस ट्रेनी पद के लिए जिन लोगों ने 2017, 2018 और 2019 में परीक्षा दी थी, वो भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। 2017 से पहले अभ्यर्थी इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं। आईटीआई डिग्री भी NCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से ही होनी चाहिए। आवेदन की आखिर तारीख 3 अप्रैल 2020 है।
आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक
पद वैकेंसीकारपेंटर 02कंप्यूटर ऑपरेटर 23मैकेनिकल 05इलेक्ट्रिशयन 20इलेक्ट्रॉनिक्स 02मिस्त्री 33मशीन मिस्त्री 11मैकेनिक 05पेंटर 02प्लंबर 02टर्नर 05वेल्डर 06
पोस्ट का नाम-आईटीआई अप्रेटिंस ट्रेनी जॉब लोकेशन-चेन्नईकुल पद-116आवेदन की तारीख-16 मार्च से शुरूआवेदन की आखिरी तारीख- 3 अप्रैल, 2020स्टाइपेंड-8050
आयु सीमाअनारक्षित- 18 से 27 सालओबीसी-30 सालअनुसूचित जाति-32 सालअनुसूचित जनजाति-32 सालदिव्यांग-37 साल
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
-10/12वीं मार्कशीट-आईटीआई मार्कशीट-जाति प्रमाण पत्र (अगर आपने आरक्षित श्रेणी से अप्लाई किया हो)-आधार कार्ड