दिल्ली: 12वीं पास के लिए हेड कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां, आज से ही करें आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2019 13:29 IST2019-10-14T13:29:36+5:302019-10-14T13:29:36+5:30
Delhi Police Head Constable Recruitment 2019: हेड कांस्टेबल पद के लिए 14 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो गए है। इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Delhi Police Head Constable Recruitment 2019 for 12th pass Candidate, Apply Online here read full details
Delhi Police Head Constable Recruitment 2019: दिल्ली में हेड कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 12वीं पास के लिए दिल्ली पुलिस ने हेड कांस्टेबल पदों पर भर्तियां करा रहा है। इसके लिए दिल्ली पुलिस विभाग ने विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हेड कांस्टेबल पद के लिए 14 अक्टूबर से आवेदन शुरू हो गए है। इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 554 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां ग्रुप-सी के जरिए सीधी भर्ती के आधार पर होंगी। इस पद पर महिला और पुरूष दोनों योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीक 13 नबंवर 2019 निर्धारित है। पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की फीस 100 रुपये है। बता दें कि नियुक्ति होने पर उम्मीदवार 01 जनवरी 2004 से केंद्रीय सरकारी की सेवाओं में आने वाले नए व्यक्तियों के लिए लागू नई पुनर्गठित परिभाषित अंशदायी पेंशन योजना के अनुसार पेंशन के हकदार होंगे।
पद का नाम- हेड कांस्टेबल
कुल पदों की संख्या- 554
कुल पुरुष पदों की संख्या- 372
कुल महिला पदों की संख्या- 182
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को इंग्लिश और हिंदी टाइपिंग की अच्छी स्पीड होनी चाहिए।
वेतन- 25,500 से 81,100 रुपये
हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए बड़ी बातें-
- उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर भी किया जाएगा। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शारीरिक मानदंड निर्धारित किए गए हैं।
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए
कद- 165 सेंटीमीटर।
सीना- न्यूनतम 78 सेंटीमीटर, फुलाने पर 82 सेंटीमीटर हो।
दौड़- 1600 मीटर की दूरी पुरुष अभ्यर्थियों को सात मिनट में पूरी करनी होगी।
लॉन्ग जंप- साढ़े बारह फुट
हाई जंप- साढ़े तीन फुट
- वहीं महिला उम्मीदवार के लिए कद 157 सेंटीमीटर होना चाहिए। जबकि एसटी और पहाड़ी क्षेत्र के आवेदकों के लिए 152 सेंटीमीटर होना चाहिए।
दौड़- 800 मीटर की दौड़ पांच मिनट में पूरी करनी होगी।
लॉन्ग जंप- नौ फुट
हाई जंप- तीन फुट
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://delhipolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।