दिल्ली पुलिस में पुरुष और महिला कॉन्सटेबल के लिए आयोजित कराई गई परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार (9 फरवरी) को जारी किया जा सकता है। यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने करवाई थी। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट स्टाफ सलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल 2017 में 5 से 8 फरवरी को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद परीक्षा की उत्तर पुस्तिका 21 दिसंबर को जारी की गई थी। परीक्षा में एक लाख 44 हजार 814 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जबकि एक लाख 55 हजार 435 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इस बार यह लिखित परीक्षा ऑनलाइन रखी गई थी। दिल्ली पुलिस की हर बार आयोजित होने वाली परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इसे कर्मचारी चयन आयोग के हाथों में सौंप दिया गया था, जिसके बाद एसएससी की ओर से सफल परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस परीक्षा के परिणाम एसएसई की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। इन दोनों वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पर Delhi Police Constable Result के नाम से एक लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही वहां पर एक पीडीएफ फाइल दिखेगा जिस पर क्लिक करेंगे। इसके बाद रोल नंबर और नाम दिखाई देगा।
वहीं, उम्मीदवार चाहे तो रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं या फिर पीडीएफ को प्रिंट करा सकते हैं।