छत्तीसगढ़ लोग सेवा आयोग (CGPSC) के नतीजे घोषित कर दिये गए हैं। CGPSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इन नतीजों की घोषणा शुक्रवार को की। पास हुए उम्मीदवार अपने परिणाम वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
CGPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा इसी साल 9 फरवरी को आयोजित कराई थी। अब प्रदर्शन के आधार पर आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 3617 उम्मीदवारों का चयन किया है।
CGPSC के भर्ती विज्ञापन के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए वैकेंसी से 15 गुना उम्मीदवारों का चयन करना था। हालांकि आयोग की ओर से नतीजे जारी करते हुए कहा गया है कि विभिन्न कैटेगरी में योग्य उम्मीदवारों के अभाव के चलते मुख्य परीक्षा के लिए 3617 उम्मीदवारों का ही चयन किया गया है।
CGPSC के कैलेंडर के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे अप्रैल माह के दूसरे हफ्ते में आने थे लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन पिछले साल नवंबर में जारी किया गया था। इस परीक्षा के तहत राज्य के 18 विभागों में कुल 242 पदों पर भर्ती किया जाना है।
CGPSC Prelims Result 2019: अपना रिजल्ट ऐसे करें चेक
- नतीजे चेक करने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद result पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलकर सामने आएगा. उसमें सबसे ऊपर Written Exam Result -State Service (PRELIMS) Examination-2019 आपको लिखा हुआ मिलेगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। परीक्षार्थी इसमें अपने रोल नंबर के अनुसार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप कुछ नीचे तक स्क्रॉल करना पड़ सकता है।