राजस्थान में CEG के तहत यहां हो रहा है प्लेसमेंट, पैकेज चार से पांच लाख रुपये

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 19, 2019 05:30 IST2019-01-19T05:30:06+5:302019-01-19T05:30:06+5:30

निदेशक सीईजी संदीप कुमार ने बताया कि एशियन पेंट्स लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को लगभग एक हजार योग्य तकनीकी अभ्यर्थियों का एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।

Centre For Electronic Governance: Placement in Rajasthan subhash garg | राजस्थान में CEG के तहत यहां हो रहा है प्लेसमेंट, पैकेज चार से पांच लाख रुपये

राजस्थान में CEG के तहत यहां हो रहा है प्लेसमेंट, पैकेज चार से पांच लाख रुपये

सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस के तहत संचालित राजस्थान राज्य स्तरीय प्लेसमेंट सेल द्वारा शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा भवन, सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस झालाना डूंगरी जयपुर में सैंकड़ों अभ्यर्थियों के प्लेसमेंट के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। 

निदेशक सीईजी संदीप कुमार ने बताया कि एशियन पेंट्स लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को लगभग एक हजार योग्य तकनीकी अभ्यर्थियों का एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को शनिवार, 19 जनवरी को साक्षात्कार व ग्रुप डिस्कशन द्वारा अंतिम रूप से चयनित कर साढ़े 4 से 5 लाख रूपये वार्षिक वेतन पर नियोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्यमंत्री तकनीकी शिक्षा डॉ. सुभाष गर्ग ने पदभार ग्रहण करते ही विगत 28 दिसंबर व 2 जनवरी को समीक्षा बैठक में सीईजी व तकनीकी शिक्षा विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए थे, कि तकनीकी कुशल युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार दिलाने की दिशा में अविलंब सार्थक व प्रभावी प्रयास किए जाएं। इसी की अनुपालना में ये प्लेसमेंट ड्राइव शुरू की गई है, जो समय-समय पर की जाती रहेगी और योग्य युवा जॉब सिकर्स को रोजगार पाने में मददगार बनेगी।

इधर, राज्य मंत्री (तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग) डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर संकल्पबद्ध है। हर हाथ को रोजगार दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी फैसले लेकर सरकार हर संभव प्रयास करेगी।  

Web Title: Centre For Electronic Governance: Placement in Rajasthan subhash garg

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे